68वे गणतंत्र-दिवस पर शनिदेव महाराज ने किया अपना गृह परिवर्तन -: तुला,सिंह और मेष राशि वालो के लिए शनि देव लगाएंगे चार चाँद और कन्या,मकर और वृष राशि वालो को शानिदेव चबवानगे लोहे के चने ।
अथार्त इस गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2017 की रात को 10 बजकर 49 मिनट पर शनिदेव ने किया है आपने ग्रहो का परिवर्तन इसी कारण शनि देव से तुला,सिंह और मेष राशियो वालो को होगा फायदा तथा कन्या,मकर और वर्ष राशियो वालो को रहना पड़ेगा शानिदेव महाराज से सजेत उनको कभी भी परेसानी आ सकती है । बासठ चन्द्रमाओ के साथ शनिदेव महाराज आपन घर स्थान बदलकर वृश्चिक से धनु में गए है। ऐसा होने से कुछ राशियों वाले लोगो के जीवन में सुकून भर जायेगा और कुछ राशियों वाले लोगो के जीवन में बेचैनिया आने वाली है। तुला राशि के लोग पिछले साढे सात साल से शनिदेव के प्रकोप से बाहर आकर और मेष और सिंह राशि वाले लोग पिछले ढाई सालो से शनिदेव की दृष्टि से मुक्त होकर मुस्कुराएंगे और जश्न मनाएंगे।
दूसरी तरफ देखा जाये तो मकर राशि वाले लोग अपने ही स्वामी शनिदेव की साढेसाती के प्रकोप में आने के कारन उलझन में फंसे नजर आयँगे। और साथ में कन्या राशि और वृष राशि वाले लोग शनिदेव की अड़ेया की चपेट लगने से बहुत परेसान होने वाले है। इसी कारण तुला ,सिंह और मेष राशि वाले लोगो के लिए अगले लगभग चार महीने बहुत ही ज्यादा ख़ुशी वाले परिणाम देखेंगे। और कन्या,मकर और वृष राशि के लोगो को जोखिम से दूर और हमेसा अलर्ट / सचेत रहने की अत्यादिक आवश्कता है। और फिर लगभग ढाई सालो के बाद इनको कुछ प्रसन्ता वाले परिणाम प्राप्त हो जाये ।
यह भी पढ़े =>
* Online Husband Wife Problem Solution In 3 Days Gureented
* Top Online Family Problem Solution In 3 Days Gureented
ऊर्जा,धातु,खनिज,ग़ुड,शकर,धान्य के कारोबार के साथ इन सेक्टरों के शेयरों में जहा आकसिमक तेजी दर्ज होने वाली है और दूसरी तरफ वृहस्पति से समन्धित कारोबार बहुत अधिक प्रभावित होंगे। पिली दाल,बेसन,चना और केले के कारोबार में कुछ कमी और नरमी के संकेत प्राप्त हो सकते है। तथा नोटबंदी से तोहफे में मिली समश्या २६ जनवरी के बाद धिरे-धिरे काम होने लगेगी और जनता को इसमे कामयाबी हासिल होगी। टेक्स का स्वामी मंगल हाने से जनता को टेक्स के साथ अन्य प्रकार से कुछ समय के लिए राहत प्रदान करेंगे ,वही कुछ विचित्र टेक्स उलझन पैदा करेंगे ।
0 comments:
Post a Comment
कमैंट्स करने के लिए धन्यवाद् !
अभी हमारे अस्त्रोलोगेर गुरूजी व्यस्त है।
आशा है की गुरूजी जल्द ही आपकी सेवा में हाजिर होंगे।
Thanks For Regarding By Astrologer Guruji