Showing posts with label lost-love-back. Show all posts
Showing posts with label lost-love-back. Show all posts

25 Jan 2017

कैसे पता लगाएं कि आपका लवर आपसे प्यार करता है या नहीं ?

कैसे पता लगाएं कि आपका लवर आपसे प्यार करता है या नहीं ?

  => सच्चा प्यार क्या होता है  :-  

इन्सान के जीवन में प्यार बहुत ही खूबसूरत और अहम् पल होता है , इन्सान को प्यार कभी भी किसी से भी सो सकता है ,सच्चा प्यार करने वाला इन्सान कभी भी सूरत नहीं देखता है वो केवल आपकी सीरत ही देखता है। लकिन आज कल के कुछ लड़के-लडकिया केवल इन्सान के शरीर तथा सूरत देख कर प्यार कर लेते है लकिन ऐसा नहीं है की सभी लोग ऐसा करते है कुछेक लोग सच प्यार भी करते है और मरते धम तक उस प्यार के रिस्ते को बहुत ही खूबसूरती से निभाते है।

इसी लिए कहते है की प्यार का खुमार अजीब होता है। आप जिससे प्यार करते है वो आपके सामने आते ही आपके दिल की धड़कने काम या ज्यादा होने लगती है और शरीर में गुदगुदी सी होने लगती है।
वेसे समाज में आम धारणा बानी हुई है की लडकिया बहुत अजीब होती है ,लेकिन लडकिया  रिस्ते-नाते में बिलकुल क्लियर होती है या तो 'हाँ' या फिर 'ना' !

कैसे पता लगाएं कि आपका लवर आपसे प्यार करता है या नहीं ?
HTTP://ASTROLOGYWEBDUNIA.BLOGSPOT.COM
लेकिन सभी का सवाल रहता है की क्या आपका पार्टनर भी आपसे प्यार करता '' या 'नहीं' !
तो आइये जानते है इन टिप्स के द्वारा की आपका पार्टनर आपसे प्यार करता 'है' या 'नहीं' !

  => आपके पार्टनर के प्यार को पहचानने के सुपर टिप्स :-  

1) निक-नाम से पुकारना :-

[ A ]   क्या आपका पार्टनर आपको निक-नाम यथार्थ " स्वीटहार्ट' / 'बेबी' / 'जानू' " कह कर    पुकारता है। क्योकि जो इन्सान अपने पार्टनर को लेकर सीरियस होते है वो कभी भी अपने पार्टनर को " स्वीटहार्ट " नहीं कहते है। ये आपके लिए बहुत मुख्य टिप्स है - पहले इस्तेमाल करे फिर विशवास करे !

2)   सोशल मीडिया के द्वारा प्यार का एलान :-


[ A ]   जब आपका पार्टनर आपसे प्यार करने लग जाता है तो वह हर किसी के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं करते है , लेकिन देखा जाये तो आपके पार्टनर की व्हाट्सएप्प  या फिर फेसबुक की DP और प्रोफाइल फोटो में आप है तो समझ लो की आपके पार्टनर को आपसे सच्चा वाला प्यार है आजकल के प्रेमी सच्चे प्यार का एलान " सोशल-मीडिया" के द्वारा ही करते है।

3)   आपके पार्टनर के पर्स में आपकी फोटो का होना :- 


[ A ]   आपको मौका मिलते ही एक बार आप अपने पार्टनर का पर्स या मोबाइल का वाल्पपेर चेक करे अगर उसमे आपकी फोटो है तो समझ लो की वह आपसे प्यार करता है ये भी बहुत ही अच्छा टिप है आपके पार्टनर के प्यार को जानने का और अपने पार्टनर को प्रपोज करने का !

कैसे पता लगाएं कि आपका लवर आपसे प्यार करता है या नहीं ?

हिंदी में ताज़ा न्यूज़ और अपडेट व व्यूज लगातार हासिल करने के लिये हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर के साथ गूगल प्लस से जुड़े और अधिक जानकारी लिए क्लिक करे अभी :- 

24 Jan 2017

Online Top Best Get Lost Love Back Problem Solution By Astrologer A.k.Guruji +91-9610679685

 => कैसे आप अपने खोये प्यार को वापस पाए :-

दुनिया में कोई भी ऐसा जिव-जंतु , मानव , नहीं है जो बिना प्यार के रह सके। प्यार एक बहुत ही सुन्दर शब्द है , जो इन्सान के जीवन में होना बहुत जरुरी होता है, क्योकि प्यार के वगैर ये जीवन बेकार माना जाता है।
ये प्यार बहुत ही अजीब सा क़िस्सा होता है ,या तो इन्सान को प्यार होता नहीं है और अगर हो जाये तो इन्सान का सब चैन-सुकून और नींद-भूख सब कुछ उड़ा देता है और इसके बदले में इन्सान को केवल दुःख-दर्द , गमो के आँशु या फिर ऐसी खुसी जो आज तक इन्सान को न मिली हो  ये सब प्यार के बदले तोहफा माना जाता है।

  => आपका प्यार आपसे क्यों रूठ जाता है :-  

जब एक लड़का-लड़की दोनों आपस में प्यार करते है तो इस कदर तक प्यार करते है कि वो अपने आगे-पीछे होने वाली सभी गतिविदियों को भूल जाते है। और दूसरी तरह अचानक ही उनके बीच में झगडे भी होते रहते है और ये झगडे कभी-कभी इतने अधिक हद तक बढ़ जाते है और आपके प्यार के ब्रेकअप तक की नोबत आ जाती है। और इसी कारण आपसे आपका प्यार रूठ अथार्त बिछड़ जाता है।


 => ब्रेकअप होने के बाद ये गलती कभी न करे :-

जब भी लड़के-लड़की का प्यार में ब्रेकअप हो जाता है तो वह कंफूयज हो जाते है  क्या करे क्या न करे और गलतियों पर गलतिया करते जाते है।



* इन्सान का जब प्यार बिछड़ जाता है यथार्थ ब्रेकअप हो जाता है तो वह अपने पार्टनर को मैसेज पर मेसेज भेझ कर यह जताता है कि वह उसके बगेर नहीं रह सकता है , उसको बहुत मिस करता है बगेरे-बगेरे। तो फिर इसका बुरा नतीजा येआ होता है की दूसरी तरफ से पार्टनर यह सोचता है कि जब हम साथ-साथ थे तो हमेसा लड़ाई-झगडे करता / करती था/ थी। अब उसका दिमाग ठिकाने पर आ जायेगा।  ऐसी सोच के कारण दोनों में दूरिया बढ़ जाती है और आपका प्यार आपसे दूर जाता रहता है और रिलेशन के बीच दरार पैदा हो जाती है।

* आप अपने पार्टनर को इस जताए की ब्रेकअप हो जाने के बाद उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उल्टा इस ब्रेकअप के बाद आप पहले से ज्यादा बहुत खुश है। अगर आप अपने पार्टनर को इस बताएँगे की में तकलीफ में हु , मुझे तुम्हारे बिना बहुत मुश्किल हो रही है तो आपके पॉर्टनर की नजरो में आपकी रेपूटेक्शन गिर जाएगी। और इससे यह भी हो सकता है की आपका पार्टनर आपसे पिछा छुड़ाने की सोचने लग जाता है। और इससे आपके बीच दूरिया और अधिक बढ़ जाएगी।


*  सबसे बड़ी गलती आप यह गलती करते है की आप उनसे बार-बार कहते रहते है की तुम मरी लाइफ में वापस आ जायो। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है। आपने पार्टनर को ऐसा दिखाना है की उनसे रिलेशन तोड़ कर आपके मन से न जाने कितना बोझ उत्तर गया है। आपके पार्टनर को ऐसा बिलकुल नहीं लगना चाहिए की आप कमजोर पड़ गए है और उनको बहुत मिस करते है। एक और बात  ध्यान करे की अगर आप दुखी रहेंगे तो आप अपने खोये प्यार को अपनी और आकर्षित नहीं कर पाएंगे और इसे साइंस ने भी प्रूफ किया हुआ है।



*  आप अपनी लाइफ को बिलकुल एन्जॉय करे। बाहर घूमना-फिरना जरूर रखे आपने ब्रेकअप होने के कारण अपने आप को आप किसी कमरे या एक ही जगह बंद न रखे। जितना हो सके लोगो से मिले और अपने आप को किसी न किसी काम में बिजी रखने की कोशिस किया करे।

हिंदी में ताज़ा न्यूज़ और अपडेट व व्यूज लगातार हासिल करने के लिये हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर के साथ गूगल प्लस से जुड़े और अधिक जानकारी लिए क्लिक करे अभी :- 

Read Your Language

Add To My Facebook

Free Advertisment

loading...