=> S.E.O. Kya Ha - What Is Seo In Hindi - S.E.O. क्या है ?
SEO एक ऐसा प्रॉसेस है जिसका यूज़ करके हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करवा सकते है ! S.E.O. की बहुत सी सेवाएं है जिसको अप्लाई करके हम अपनी वेबसाइट को GOOGLE में रैंक करवा सकते है ! जिससे हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है और हमारी वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर आते है !
=> हमें S.E.O. की जरुरत क्यों होती है ? Why We Need SEO -:
आज की दुनिया में हर कोई इन्सान अपना बिज़नस ऑनलाइन कर रखे है , क्योकि ऑनलाइन बिज़नस दुनिया भर में बहुत बड़ा स्कोप है ! हर चीज इन्टरनेट पर उपलब्ध है ! अगर आपको भी अपना बिज़नस ऑनलाइन दुनिया भर में करना है तो आपके पास वेबसाइट का होना बहुत जरुरी है ! लेकिन वेबसाइट का होना ही काफी नहीं होता है ! जब तक आपकी वेबसाइट की GOOGLE में बढ़िया रैंक नहीं होगी तब तक आपकी वेबसाइट पर विजिटर नहीं आएंगे और आप अच्छा बिज़नस नहीं कर पाएंगे ! इसीलिए GOOGLE पर अपनी वेबसाइट को हाई पोजीशन पर रैंक करने के लिए हमे SEO की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है !
=> SEO के लिए क्या-क्या करे ? PROCESS OF SEO ?
सामान्य SEO दो प्रकार के होते है ! तो चलिए SEO के दोनों प्रकार के बारे में हम पूरी डिटेल के साथ जानकारी हासिल करते है !
[ A ] ON-PAGE SEO
[ B ] OFF-PAGE SEO
**** ON-PAGE SEO ****
ON-PAGE SEO हमारे लिए बहुत ही बड़ा और जरुरी टॉपिक है ! ON-PAGE SEO का मतलब है कि अपनी वेबसाइट को गूगल के रूल्स के एस्क्रोडिन्ग बनाना ! ON-PAGE SEO में हम अपनी वेबसाइट को EDIT करके उसे ऐसा बनाते है की GOOGLE उसे आसानी से READ कर सके ! जिससे हमारी वेबसाइट पर विजिटर अधिक आएंगे जिससे हमें फायदा होगा !
और अब जानते है की ON-PAGE SEO में भी क्या-क्या करते है ?
ON-PAGE SEO STEPS-
1) WEBSITE SPEED -: अगर हमारी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 1-5 Sec. है तो हमारी वेबसाइट फ़ास्ट है ! इसलिए हमेसा अपनी वेबसाइट की स्पीड 1-10 Sec. रखनी चाहिए !
2) TITAL TAGS -: किसी भी वेबसाइट को अछि रैंक करने के लिए TITAL-TAGS का बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रूल्स है ! आपका टाइटल जितना ज्यादा ऑप्टीमाइज़ज़ होगा उतना ही आपको फायदा होगा ! आपके टाइटल की LENGTH ( 0-70 )शब्द से ज्यादा नहीं होना चाहिए ! और कोसिस करे की टाइटल में अपना MAIN KEYWORD डाले !
3) META-DISCRIPTION -: इसका USE करके हम गूगल को DISCRIBE करते है की हमारी वेबसाइट किस बारे में है अथार्त किस SUBJECT पर है ! और इसकी LENGTH LIMIT ( 0- 160 ) शब्द से ज्यादा नहीं होना चाहिए !
4) IMAGE ALT-TAGS -: बहुत से लोग इस बात को नहीं मानते है लेकिन यह 100% सच है की गूगल इमेज को भी READ करता है ! इसीलिए आप अपनी इमेज के साथ ALT-TAGS जरूर डाले जिससे गूगल को पता चल जाये की आपकी इमेज किस बारे में है !
5) URL STRUCTURE -: आपकी वेबसाइट में हर पोस्ट का URL शॉर्ट और पोस्ट के टॉपिक से रिलेटिड होना जरुरी है ! जिससे गूगल आपकी पोस्ट को विजिटर तक पहुंच सके !
6) INTERNAL lINKS -: यह भी बहुत जरुरी है की आप अपनी पोस्ट में किसी दूसरी पोस्ट का LINK जरूर लगाए ! लकिन ध्यान रहे की आप 5 से ज्यादा LINKS न लगाए !
7) BOLD IMPORTANT KEYWORD -: आप जिस KEYWORD के जरिये अपनी पोस्ट को रैंक करना चाहते है उस KEYWORD को आप में "BOLD-TAG" रख दे ! "BOLD" का यहाँ मतलब है वह KEYWORD थोड़ा अलग दिखे इससे गूगल समझ जाता है की आपकी पोस्ट का फोकस किस KEYWORD पर है !
8) WEBSITE STRUCTURE / RESPONSIVE WEBSITE -: आपकी वेबसाइट SEO,मोबाइल,एडसेंस,डेस्कटॉप-लैपटॉप इन सब से फ्रेंडली होनी चाहिए ! ताकि विजिटर आपकी वेबसाइट को किसी भी डिवाइस में ओपन कर सके !
9) HEADING SEQUENCE -: HTML में कुछ हैडिंग टैग्स होते है जैसे H1,H2,.....H6 इन सब को यूज़ करते समय ध्यान देना चाहिए की हम इनको बरी-बरी से यूज़ करे अथार्त सबसे पहले H1 फिर H2 और H3,H4....H6 सी प्रकार का उपयोग करना चाहिए !
10 ) POST LENGTH -: आपकी पोस्ट में आप उस पोस्ट के बारे में जितनी ज्यादा जानकारी देंगे ! आपकी पोस्ट उतनी ज्यादा और जल्दी रैंक करेगी ! आपकी पोस्ट 1000 शब्द से 5000 शब्द के बिच में होनी चाहिए !
11) SITEMAP -: आप अपनी वेबसाइट में SITEMAP का यूज़ जरूर करे ! क्योकि SITEMAP एक तरह का मैप होता है जिसको पढ़कर गूगल आपकी वेबसाइट की सभी पोस्ट को SHOW करेगा !
**** OFF-PAGE SEO ****
जब भी हम OFF-PAGE SEO की बात करते है तो हमारा दिमाक BACKLINKS के बारे में सबसे पहले सोचता है ! इसीलिए आप अपनी वेबसाइट की जितनी ज्यादा क़ुअलिटी BACKLINKS बढ़ाएंगे आपकी वेबसाइट उतनी ज्यादा FAMOUS होगी ! जिससे हमारी वेबसाइट पर विजिटर अधिक आएंगे जिससे हमें फायदा होगा !
और अब जानते है की OFF-PAGE SEO में भी क्या-क्या करते है ?
OFF-PAGE SEO STEPS-
1) SEARCH ENGINE SUBMISSION -: आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट को GOOGLE,YAHOO,MSN,ALTAVISTA,ALEXA,ALLTHEWEB,LYCOS,EXCITE ETC. इस प्रकार की बढ़िया वेबसाइटो में अपनी वेबसाइट ADD करवा दे !
2) USE KEYWORD IN POST -: आप अपने MAIN KEYWORD के साथ ही पोस्ट को लिखना शुरू करे !
3) BOOKMARKETING WEBSITE -: आप अपनी वेबसाइट को DIGG.COM, NEWSVINE.COM REDDIT.COM जैसी अछि वेबसाइटो पर SUBMIT कर ले ! लेकिन आप एक दिन में 20 से अधिक BOOKMARKETING न करे !
4) DIRECTORY SUBMISSION -: आप अपनी वेबसाइट को DMOZ.COM , VIASEARCH.COM जैसी अछि वेबसाइटो पर SUBMIT कर ले !
5) FACEBOOK PAGE / GOOGLE+ / SOCIAL MEDIA -: अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने का SOCIAL NETWORK सबसे अच्छा तरीका है ! इसमे FACEBOOK,TWITTR,INSTALGRAM,YOUTUBE ETC. आती है ! इन सब पर आप अपना पर्सनल अकाउंट बना ले और अपनी वेबसाइट की LINK डालकर अपनी वेबसाइट को PRAMOTE कर दो ! इसीलिए आप अपनी वेबसाइट में फेसबुक का पेज लगाना न भूले !
6) CLASSIFIED SUBMISSION -: आप अपनी वेबसाइट का OLX, QUICR, CLICKINDIA ETC. जैसी वेबसाइटो पर AD POST करके अपनी साइट का प्रमोशन कर सकते है !
7) PARTICIPATE IN QUESTION & ANSWER -: QUERA,YAHOO ANSWER जैसे वेबसाइटो पर आप अपना QUESTION पूछ सकते है और लोगो के QUESTION के ANSWER भी दे सकते है ! ANSWER में आप अपनी वेबसाइट की LINK डाल कर अपनी साइट का प्रमोक्शन कर सकते है !
8) SLIDE SHARE -: आप की वेबसाइट को SLIDE SUBMISSION की वेबसाइट जैसे SLIDESHARE.COM , SPEAKERDESK.COM पर SUBMIT करवा ले !
9) PINTERSTPHOTO SHARING -: इसमे आप अपनी कोई इमेज जोड़े और इमेज के साथ अपनी वेबसाइट की लिंक जरूर ऐड कर दे ताकि इमेज पर क्लिक करते ही वह आपकी वेबसाइट पर पहुच जाये !
आशा करता हु की अब आप के बारे में अछि तरह जान गए होंगे की क्या होता है ? कैसे करते है ? वगेरे-वगेरे ! अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमैंट्स करके अपनी हर प्रॉब्लम का सलूशन प1 सकते है !