=> कैसे आप अपने खोये प्यार को वापस पाए :-
दुनिया में कोई भी ऐसा जिव-जंतु , मानव , नहीं है जो बिना प्यार के रह सके। प्यार एक बहुत ही सुन्दर शब्द है , जो इन्सान के जीवन में होना बहुत जरुरी होता है, क्योकि प्यार के वगैर ये जीवन बेकार माना जाता है।ये प्यार बहुत ही अजीब सा क़िस्सा होता है ,या तो इन्सान को प्यार होता नहीं है और अगर हो जाये तो इन्सान का सब चैन-सुकून और नींद-भूख सब कुछ उड़ा देता है और इसके बदले में इन्सान को केवल दुःख-दर्द , गमो के आँशु या फिर ऐसी खुसी जो आज तक इन्सान को न मिली हो ये सब प्यार के बदले तोहफा माना जाता है।
=> आपका प्यार आपसे क्यों रूठ जाता है :-
जब एक लड़का-लड़की दोनों आपस में प्यार करते है तो इस कदर तक प्यार करते है कि वो अपने आगे-पीछे होने वाली सभी गतिविदियों को भूल जाते है। और दूसरी तरह अचानक ही उनके बीच में झगडे भी होते रहते है और ये झगडे कभी-कभी इतने अधिक हद तक बढ़ जाते है और आपके प्यार के ब्रेकअप तक की नोबत आ जाती है। और इसी कारण आपसे आपका प्यार रूठ अथार्त बिछड़ जाता है।=> ब्रेकअप होने के बाद ये गलती कभी न करे :-
जब भी लड़के-लड़की का प्यार में ब्रेकअप हो जाता है तो वह कंफूयज हो जाते है क्या करे क्या न करे और गलतियों पर गलतिया करते जाते है।* इन्सान का जब प्यार बिछड़ जाता है यथार्थ ब्रेकअप हो जाता है तो वह अपने पार्टनर को मैसेज पर मेसेज भेझ कर यह जताता है कि वह उसके बगेर नहीं रह सकता है , उसको बहुत मिस करता है बगेरे-बगेरे। तो फिर इसका बुरा नतीजा येआ होता है की दूसरी तरफ से पार्टनर यह सोचता है कि जब हम साथ-साथ थे तो हमेसा लड़ाई-झगडे करता / करती था/ थी। अब उसका दिमाग ठिकाने पर आ जायेगा। ऐसी सोच के कारण दोनों में दूरिया बढ़ जाती है और आपका प्यार आपसे दूर जाता रहता है और रिलेशन के बीच दरार पैदा हो जाती है।
* आप अपने पार्टनर को इस जताए की ब्रेकअप हो जाने के बाद उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उल्टा इस ब्रेकअप के बाद आप पहले से ज्यादा बहुत खुश है। अगर आप अपने पार्टनर को इस बताएँगे की में तकलीफ में हु , मुझे तुम्हारे बिना बहुत मुश्किल हो रही है तो आपके पॉर्टनर की नजरो में आपकी रेपूटेक्शन गिर जाएगी। और इससे यह भी हो सकता है की आपका पार्टनर आपसे पिछा छुड़ाने की सोचने लग जाता है। और इससे आपके बीच दूरिया और अधिक बढ़ जाएगी।
* सबसे बड़ी गलती आप यह गलती करते है की आप उनसे बार-बार कहते रहते है की तुम मरी लाइफ में वापस आ जायो। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है। आपने पार्टनर को ऐसा दिखाना है की उनसे रिलेशन तोड़ कर आपके मन से न जाने कितना बोझ उत्तर गया है। आपके पार्टनर को ऐसा बिलकुल नहीं लगना चाहिए की आप कमजोर पड़ गए है और उनको बहुत मिस करते है। एक और बात ध्यान करे की अगर आप दुखी रहेंगे तो आप अपने खोये प्यार को अपनी और आकर्षित नहीं कर पाएंगे और इसे साइंस ने भी प्रूफ किया हुआ है।
* आप अपनी लाइफ को बिलकुल एन्जॉय करे। बाहर घूमना-फिरना जरूर रखे आपने ब्रेकअप होने के कारण अपने आप को आप किसी कमरे या एक ही जगह बंद न रखे। जितना हो सके लोगो से मिले और अपने आप को किसी न किसी काम में बिजी रखने की कोशिस किया करे।
हिंदी में ताज़ा न्यूज़ और अपडेट व व्यूज लगातार हासिल करने के लिये हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर के साथ गूगल प्लस से जुड़े और अधिक जानकारी लिए क्लिक करे अभी :-
0 comments:
Post a Comment
कमैंट्स करने के लिए धन्यवाद् !
अभी हमारे अस्त्रोलोगेर गुरूजी व्यस्त है।
आशा है की गुरूजी जल्द ही आपकी सेवा में हाजिर होंगे।
Thanks For Regarding By Astrologer Guruji