=> सच्चा प्यार क्या होता है :-
इन्सान के जीवन में प्यार बहुत ही खूबसूरत और अहम् पल होता है , इन्सान को प्यार कभी भी किसी से भी सो सकता है ,सच्चा प्यार करने वाला इन्सान कभी भी सूरत नहीं देखता है वो केवल आपकी सीरत ही देखता है। लकिन आज कल के कुछ लड़के-लडकिया केवल इन्सान के शरीर तथा सूरत देख कर प्यार कर लेते है लकिन ऐसा नहीं है की सभी लोग ऐसा करते है कुछेक लोग सच प्यार भी करते है और मरते धम तक उस प्यार के रिस्ते को बहुत ही खूबसूरती से निभाते है।वेसे समाज में आम धारणा बानी हुई है की लडकिया बहुत अजीब होती है ,लेकिन लडकिया रिस्ते-नाते में बिलकुल क्लियर होती है या तो 'हाँ' या फिर 'ना' !
![]() |
HTTP://ASTROLOGYWEBDUNIA.BLOGSPOT.COM |
तो आइये जानते है इन टिप्स के द्वारा की आपका पार्टनर आपसे प्यार करता 'है' या 'नहीं' !
=> आपके पार्टनर के प्यार को पहचानने के सुपर टिप्स :-
1) निक-नाम से पुकारना :-
[ A ] क्या आपका पार्टनर आपको निक-नाम यथार्थ " स्वीटहार्ट' / 'बेबी' / 'जानू' " कह कर पुकारता है। क्योकि जो इन्सान अपने पार्टनर को लेकर सीरियस होते है वो कभी भी अपने पार्टनर को " स्वीटहार्ट " नहीं कहते है। ये आपके लिए बहुत मुख्य टिप्स है - पहले इस्तेमाल करे फिर विशवास करे !2) सोशल मीडिया के द्वारा प्यार का एलान :-
[ A ] जब आपका पार्टनर आपसे प्यार करने लग जाता है तो वह हर किसी के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं करते है , लेकिन देखा जाये तो आपके पार्टनर की व्हाट्सएप्प या फिर फेसबुक की DP और प्रोफाइल फोटो में आप है तो समझ लो की आपके पार्टनर को आपसे सच्चा वाला प्यार है आजकल के प्रेमी सच्चे प्यार का एलान " सोशल-मीडिया" के द्वारा ही करते है।
3) आपके पार्टनर के पर्स में आपकी फोटो का होना :-
[ A ] आपको मौका मिलते ही एक बार आप अपने पार्टनर का पर्स या मोबाइल का वाल्पपेर चेक करे अगर उसमे आपकी फोटो है तो समझ लो की वह आपसे प्यार करता है ये भी बहुत ही अच्छा टिप है आपके पार्टनर के प्यार को जानने का और अपने पार्टनर को प्रपोज करने का !
0 comments:
Post a Comment
कमैंट्स करने के लिए धन्यवाद् !
अभी हमारे अस्त्रोलोगेर गुरूजी व्यस्त है।
आशा है की गुरूजी जल्द ही आपकी सेवा में हाजिर होंगे।
Thanks For Regarding By Astrologer Guruji